सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। नेशनल हाइवे का जो रास्ता चौड़ा करने का काम चल रहा है, उसमें अनेक लोगों को हटना पड़ रहा है। ऐसे लोगों के पुनर्वास की पहल की जा रही है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के सभागार में नेशनल हाइवे ऑथरिटी के साथ मेयर गौतम देव ने एक बैठक की एवं उक्त मंतव्य जाहिर किया। बैठक के अंत में मेयर गौतम देव ने कहा कि नेशनल हाइवे का काम हो जाने पर संपर्क व्यवस्था अच्छी हो जायेगी।
दूसरी ओर इस कार्य के लिए अनेक लोगों को हटना पड़ रहा है। अनेकों के रोजी-रोटी की जगह चली गई। उनके प्रति हमारी सहानुभूति है। वे सभी हमारे जिले के ही लोग हैं। उनका हित देखना हमारा काम है। और एक नेशनल प्रोजेक्ट का काम है, इसे भी देखना होगा। दोनों में संतुलन बनाकर चलना होगा। यह काम सहज नहीं है। इसको लेकर जो लोग राजनीति करना चाहते हैं, उनका कार्य विरोध करना है, लेकिन हमारा कार्य लोगों के हितों को सुरक्षित करना है। जिन लोगों को हटना पड़ रहा है, उनके लिए जहां-जहां उपयुक्त जगह मिलेगी, वहां-वहां पुनर्वास दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई है। वह सब समय चाहती हैं कि गरीब लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था हो जाये। इस कार्य के मामले में लोगों ने भी काफी सहनशीलता प्रदर्शित की है। अनेकों के दुकान एवं व्यवसाय की जगह चली गई हैं, लेकिन इतना बड़ा एक कार्य है, तो इसमें सबके सहयोग की जरूरत है। करीब साढ़े तीन हजार लोगों को हटना पड़ रहा है। उनके साथ हम हैं।