Sunday, January 25, 2026
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

बंगाल में ड्राफ्ट मतदाता सूची से पहले सुरक्षा बढ़ी

कोलकाता। कोलकाता पुलिस और राज्य के अन्य पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्रों के सभी थानों को नौ दिसम्बर को जारी होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची से पहले सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। आशंका जताई गई है कि सूची जारी होने के बाद हालात बिगड़ सकते हैं। यह निर्देश चुनाव आयोग की तीन-चरणीय स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) प्रक्रिया के पहले चरण के पूरा होने के बाद जारी किया गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी 25 नवम्बर को उत्तर 24 परगना के बनगांव में आयोजित अपने बड़े ‘एंटी-एसआईआर’ रैली में यही आशंका जताई थी कि सूची प्रकाशित होते ही “भयंकर अराजकता” फैल सकती है। उन्होंने कहा था कि बीएलओ ऐप पर फॉर्म अपलोड करने में खराब इंटरनेट की वजह से दिक्कतें आ रही हैं और त्रुटियां बढ़ रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि एसआईआर प्रक्रिया में एआई का इस्तेमाल कर असली मतदाताओं को हटाकर फर्जी नाम जोड़े जा रहे हैं। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की थी कि यदि बड़ी संख्या में असली मतदाताओं के नाम सूची से हटे तो तनाव बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि सभी थानों को पहले से सतर्क रहने और हालात संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

अधिकारी के अनुसार, नाम हटने को लेकर होने वाले संभावित विरोध को धैर्य और संयम से संभालने की सलाह दी गई है। थानों के ओसी और आईसी को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी स्पष्ट रूप से दिशा-निर्देश देने को कहा गया है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही, सभी क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का आदेश भी जारी किया गया है, ताकि नौ दिसम्बर से पहले ही स्थिति पर पूरा नियंत्रण किया जा सके।

Popular Coverage