नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने की जगह तेजी से बढ़ने लग गई है। बीते 24 घंठक में दो अलग-अलग जिलों से 2 हिंदुओं की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे गाजीपुर जिले के कालिगंज क्षेत्र में एक हिंदू होटल व्यवसायी लिटन चंद्र घोष उर्फ काली (60) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लिटन घोष स्वीट एंड होटल नाम से एक होटल चलाते थे।
होटल में काम करने वाले कर्मचारी अनंत दास की एक ग्राहक से मामूली कहासुनी हो गई और देखते ही देखते हाथापाई हत्या तक पहुंच गई। कर्मचारी को बचाने के लिए लिटन चंद्र घोष बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिटन घोष पर घूंसे और लातों से हमला किया और एक बेलचे से वार किया। लिटन घोष गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला मामूली विवाद से जन्मा घटनाक्रम है। लोगों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। एक दिन पहले भी बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या का मामला सामने आया था। राजबाड़ी जिले के सदर उपजिला में 30 वर्षीय रिपन साहा की जानबूझकर गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद इलाके में भारी तनाव और आक्रोश देखने को मिला।
मृतक रिपन फिलिंग स्टेशन पर काम करत है और बताया गया है कि एक वाहन चालक ने पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया, लेकिन भुगतान करने से इनकार कर दिया। जब रिपन ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने जानबूझकर गाड़ी रिपन के ऊपर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
बांग्लादेश में बढ़ने लगा हिंदुओं का कत्लेआम, 24 घंटे में दो हत्याएं



