Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

भारत और कतर ने व्यापार, निवेश संबंध के विस्तार पर की चर्चा

नयी दिल्ली। भारत और कतर ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में आर्थिक सहयोग के साथ साथ कारोबार के अवसरों के विस्तार तथा उभरते क्षेत्रों निवेश को प्रोत्साहित करने के विषय में गहन बातचीत की है। इस बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व पंकज चौधरी और कतर के दल का नेतृत्व वहां के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ अहमद बिन मोहम्मद अल सईद ने किया। श्री चौधरी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ इस ऐतिहासिक द्विपक्षीय बैठक में भारत और कतर के बीच व्यापार, निवेश और रणनीतिक सहयोग सहयोग के नये रास्ते खोलने पर गहन चर्चा की गयी।’’
श्री चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने, व्यावसायिक अवसरों के विस्तार तथा उभरते क्षेत्रों में निवेश के अवसरों के संवर्धन पर विशेष रूप से चर्चा की।

भारत और कतर का आपसी व्यापार 2024-25 में 14.14 अरब डॉलर के बराबर था जिसमें भारत का निर्यात 1.68 अरब डॉलर और आयात 12.46 अरब डॉलर था। भारत कतर से तेल और प्राकृतिक गैस के अलावा, यूरिया, अमोनिया, एथलीन, प्रोपलीन तथा पॉलीएथीलीन जैसे उत्पादों का बड़ा आयातक है।

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी फरवरी में भारत आये थे और राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु से मिलने के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। उस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय बैठकों और आधिकारिक स्तर की बातचीत की व्यवस्था मजबूत करने पर सहमति बनी थी।

Popular Coverage