मदारीहाट (निज संवाददाता)। अलीपुरद्वार आबकारी अधीक्षक से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जयगांव आबकारी विभाग और कालचीनी सर्किल की संयुक्त टीम ने मदारीहाट थाना क्षेत्र के न्यू धूमचीपारा टी गार्डन में सुबह करीब 6.30 बजे छापा मारा।
इस जगह जर्जर शेड की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। इस जगह छापे के दौरान भारी मात्रा में भूटानी व्हीस्की और बियर भी बरामद की गई। जब्त किए गए इस भुटानी शराब का अनुमानित कीमत 6,90,300 रुपये आंका गया है। बताया गया है कि इस अभियान के दौरान मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला, इसलिए किसी की गिरक्रतारी नहीं हो सकी। समस्त बरामद सामग्री को आबकारी विभाग की हिरासत में ले लिया गया है।
अलीपुरद्वार आबकारी अधीक्षक उगेन तशेवनग ने बताया कि यह मामला जांच के अधिन है।