Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

मालदा टीएमसी काउंसिलर हत्याकांड: मुख्य आरोपित बबलू यादव ने किया आत्मसमर्पण

कोलकाता, 18 जुलाई (हि.स.)।टीएमसी नेता बाबला सरकार की हत्या के मुख्य आरोपित और कथित सुपारी किलर बबलू यादव ने शुक्रवार को मालदा अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वह पिछले सात महीनों से फरार था और उस पर पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

सुबह करीब 11 बजे बबलू यादव अदालत में पेश हुआ और खुद को कानून के हवाले कर दिया। पुलिस को शक था कि हत्या के बाद वह बिहार में छिपा हुआ था। आत्मसमर्पण के साथ ही इस चर्चित मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या अब नौ हो गई है।

गौरतलब है कि 2 जनवरी को मालदा के इंग्लिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के महानंदापल्ली में टीएमसी जिला उपाध्यक्ष और काउंसिलर बाबला सरकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। यह हत्याकांड पूरे राज्य में सनसनीखेज बन गया था।

इस मामले में पहले ही आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें टीएमसी इंग्लिशबाजार टाउन अध्यक्ष और नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन नरेन्द्रनाथ तिवारी भी शामिल हैं। तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। साथ ही एक पूर्व वामपंथी नेता स्वप्न शर्मा की भी गिरफ्तारी हुई थी।

बबलू यादव के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस इस केस में और खुलासे होने की उम्मीद कर रही है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मालदा पहुंचीं थीं और मृतक नेता बाबला सरकार के परिवार से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि हत्यारों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा और पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

Popular Coverage