Wednesday, August 27, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

यूएस ओपन में पहले दौर की हार के बाद दो बार की विंबलडन चैंपियन पेट्रा क्वितोवा ने टेनिस को कहा अलविदा

 

न्यूयॉर्क। दो बार की विंबलडन विजेता और पूर्व विश्व नंबर-2 चेक गणराज्य की स्टार टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने यूएस ओपन 2025 के पहले दौर में हार के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया। सोमवार को फ्लशिंग मीडोज़ में खेले गए पहले राउंड में क्वितोवा को फ्रांस की डायेन पेरी के हाथों 6-1, 6-0 की हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 37 वर्षीय बाएं हाथ की खिलाड़ी ने भावुक होते हुए अपने करियर को अलविदा कहा। मैच के बाद कोर्ट पर क्वितोवा की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने अपने पति व कोच जीरी वानेक को गले लगाया। दोनों पिछले साल जुलाई में बेटे पेत्र के माता-पिता बने थे, जिसके बाद क्वितोवा 17 महीने के अंतराल के बाद इस साल कोर्ट पर लौटी थीं। क्वितोवा ने इस साल की शुरुआत में ही घोषणा कर दी थी कि वह यूएस ओपन के बाद टेनिस से संन्यास लेंगी।

अपने शानदार करियर में क्वितोवा ने 2011 और 2014 में विंबलडन खिताब जीता। 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता रहीं और विश्व रैंकिंग में नंबर-2 तक पहुंचीं। दिसंबर 2016 में क्वितोवा के करियर पर संकट तब आया जब एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। उनकी बायीं हाथ की कलाई और उंगलियों की सर्जरी करनी पड़ी थी। इसके बावजूद वह महज छह महीने बाद फ्रेंच ओपन में कोर्ट पर लौटीं और अपने पहले ही मैच में जीत हासिल की। अपने करियर को याद करते हुए क्वितोवा ने कहा – मैं कई बातों पर गर्व महसूस करती हूं। खासकर मानसिक मजबूती पर। चोटों और बीमारियों के बावजूद हमेशा टॉप-१० में बने रहना मेरे लिए खास उपलब्धि है।

Popular Coverage