दार्जिलिंग। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने जानकारी दी है कि रेलवे मंत्रालय ने निजबाड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच किमी 7/9-8/0 पर स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या एनसी-5 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के लिए 69.79 करोड़ रुपए की लागत को स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति पहले स्वीकृत राशि से लगभग 20 करोड़ रुपए अधिक है।
सांसद श्री बिष्ट ने बताया कि इस परियोजना की पूरी लागत भारतीय रेलवे द्वारा वहन की जाएगी, जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस परियोजना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु संपर्क किया है। सांसद ने स्वयं भी राज्य सरकार के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि एनओसी की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि आरओबी का निर्माण शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि रंगापानी क्षेत्र की जनता इस आरओबी की अनुपस्थिति में वर्षों से कठिनाइयों का सामना कर रही है। इसका निर्माण उनके जीवन को सहज बनाएगा।
श्री बिष्ट ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया और कहा कि यह निर्णय दर्शाता है कि हमारी सरकार पूर्वोत्तर और पहाड़ी क्षेत्रों की आधारभूत संरचना के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।