लातेहार (हि.स.)। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र से सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, 12 गोलियां सहित अन्य सामान बरामद हुए। गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव निवासी विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा, सुधीर लोहरा, उपेंद्र ठाकुर, बरवाडीह निवासी सोनू पासवान, वैशाली बिहार निवासी रोशन कुमार, पलामू निवासी प्रभात कुमार, मुकेश यादव शामिल है।
शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू के पास कुछ अपराधी जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर अपराधी भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से बंदूक और गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया कि कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के कहने पर उन लोगों के जरिये कोलियरी के इलाके में हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से अधिकांश के गंभीर आपराधिक इतिहास रहे हैं। इन पर झारखंड के अलावे अन्य राज्यों में भी अपराधिक नेटवर्क रखने का आरोप है। इन पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मामले भी दर्ज हैं। लातेहार जिले में हुए कोलियरी के इलाके में आगलगी और फायरिंग की घटना में इन्हीं अपराधियों का हाथ था।
छापेमारी टीम में बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी, बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान,बालूमाथ थाना एसआई अमित कुमार रविदास और विभिन्न थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।