दार्जिलिंग। दार्जिलिंग पहाड़ में स्वतंत्रता दिवस को एक पर्व के रूप में मनाने की हमारी गौरवशाली परंपरा रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मिरिक स्वतंत्रता दिवस समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जीटीए के मुक्चय कार्यपाल अनित थापा से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अपनी योजनाओं की जानकारी साझा की। अनीत थापा ने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि यह दिवस केवल एक आयोजन बनकर न रह जाए, बल्कि यह हमारी स्वाधीनता का एक उत्सव बने।
यह वह दिन हो जब हम अपने देश की आजादी के लिए दी गई असंक्चय कुर्बानियों को याद करें। विशेष रूप से, यह अवसर गोर्खा समुदाय के उन वीर सपूतों के योगदान को स्मरण करने का दिन हो, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में अमिट छाप छोड़ी है।
स्वतंत्रता दिवस के समारोह इस प्रकार होने चाहिए कि नई पीढ़ी को इतिहास की जानकारी हो और उन्हें यह एहसास हो कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिक्वमेदारी भी है। यह दिन हमें प्रेरणा दे कि हम एकजुट रहकर अपने देश और समाज के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह हमारी सामूहिक चेतना का पर्व बने, एक ऐसा उत्सव जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और भविष्य के प्रति सजग बनाता है।