Thursday, August 28, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की 37वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न

सिलीगुड़ी (निज संवाददाता)। हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की 37वीं वार्षिक आम बैठक आज सुबह सिलीगुड़ी के बिधान रोड स्थित होटल डॉली इन में आयोजित किया गया। हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति सिलीगुड़ी की सबसे बड़ी व्यवसायी समिती है। पिछले 37 सालों से अपने कमेटी को चलाए जा रहे हैं। हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति का आज 37वां वार्षिक आम सभा था जिसमें सिलीगुड़ी के जाने-माने व्यावसायिक कमेटी विधान मार्केट व्यवसायी समिति, हार्डवेयर मर्चेंट एसोसिएशन और सिलीगुड़ी के जाने-माने व्यवसायी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाज से भी रविंद्र जैन के अलावा उनके कमेटी के कई उम्रदाज मेंबर जिन्होंने व्यवसाय कमेटी के गठन में अपनी अहम भूमिका निभाई थी, वह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगणों को समानित किया गया। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें राष्ट्रीय गान के साथ शुरुआत की गई। साधारण जनसभा के दौरान पिछले 2 साल के कमिटी के सचिव ने अपने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साधारण जनसभा के दौरान हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के सदस्यों के सह समिति से पिछले दो सालों (25-27) के लिए कार्य कमेटी का गठन किया गया। इस बार भी समिति का अध्यक्ष सनत भौमिक, इम. पेनसिल्वेनिया अध्यक्ष बिजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय बाजोरिया, उपाध्यक्ष सुजीत शील, सचिव पंकज कुमार गुप्ता, जॉइंट सेक्रेटरी बजरंगी गुप्ता, संयुक्त सचिव दीपक साहा, कोषाध्यक्ष नवल बाजोरिया, संयुक्त कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह, सदस्य अशोक अग्रवाल, तिलोक चंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, किरण पाटिल, लिटन दत्ता, रूपा कुंडू, स्नेहलता शर्मा, मनोज शर्मा, संदीप करनानी, गोपाल अग्रवाल-सूरज इंटरप्राइजेज, महेश डालमिया, सुभाष चंद्र पॉल, पॉल अब्रेला, मनीष अग्रवाल मोहन इंटरप्राइजेज। इसके अलावा सलाहकार समिति के रूप में कर्णजीत बोस पी.पी, बिमल रॉय कर्माकर पीपी, सुरेश सिंहल पीपी, रामस्वरूप शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, इंद्रनील मुखर्जी को बनाया गया है।

Popular Coverage