Sunday, November 9, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कार्यक्रम का ग्रामीणाें ने किया विराेध, बीडीओ भागे

कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ में राज्य सरकार की तरफ से आयोजित ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम में शामिल होने के गए बीडीओ को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। घटना मंगलवार की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। इसी घटना को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है।

भाजपा विधायक ने साेशल मीडिया पर लिखा, “‘आमादेर पाड़ा -आमादेर समाधान’ के विरोध से बीडीओ साहब गायब! पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ प्रखंड के नरमा ग्राम पंचायत अंतर्गत मगुरिया सड़क की हालत बदहाल है। लोगों को वहां अपनी जान हथेली पर लेकर सड़क पर यात्रा करनी पड़ती है। खराब सड़क के कारण गांव में एम्बुलेंस भी प्रवेश नहीं कर पाती है। नतीजतन, बीमार मरीजों को ट्रकों से अस्पताल ले जाना पड़ता है। गर्भवती माताओं को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।”

दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। निवासियों ने बार-बार मांग की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। मंगलवार को राज्य सरकार ने ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम शुरू किया। बीडीओ के उक्त कार्यक्रम में पहुंचते ही ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

Popular Coverage