सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एमएम-1 विभाग से पुलिस सुरक्षा तोड़कर एक विचाराधीन कैदी के फरार हो गया। फरार कैदी का नाम तेंजिंग भूटिया (38 वर्ष) है। वह दार्जिलिंग का निवासी है। दार्जिलिंग जिला पुलिस ने उसे बीएनएस की धारा 316 और 318 के तहत गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 26 अगस्त को बीमारी की वजह से तेंजिंग भूटिया को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के एमएम-1 विभाग में भर्ती कराया गया था। जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था।
सूत्रों अनुसार शनिवार को वह बाथरूम जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार होने के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी विचाराधीन कैदी तेंजिंग भूटिया पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। फरार कैदी को पकड़ने के लिए दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


