बागडोगरा (निज संवाददाता)। महाराष्ट्र में निर्माण कार्य के लिये गया एक प्रवासी मजदूर लापता हो गया। पिंटू विश्व कर्मकार नाम का यह युवक फांसीदेवा के बानेश्वर इलाके का रहने वाला है। पता चला है कि उसका मोबाइल 22 अगस्त से बंद है। परिवार के लोग उसके लापता होने से चिंतित हैं।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, यह मजदूर महाराष्ट्र के अक्कलकोट में फांसीदेवा के ज्योति नगर के एक ठेकेदार के अधीन निर्माण कार्य करने गया था। कुछ सप्ताह पहले ही वह काम पर गया था और अब उसके लापता होने की खबर से पूरे इलाके के निवासी इस घटना से चिंतित हैं। उसके दोस्तों ने महाराष्ट्र पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद से उसके परिवार के लोग चिंतित हैं। लापता व्यक्ति की मां सुमति विश्व कर्मकार ने सरकार से अपने बेटे को वापस लाने की व्यवस्था करने की मांग की है।



