Sunday, November 16, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

महिला एशिया कप हॉकी में भारत ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदा, सुपर-4 में बनाई जगह

हांगझोउ। भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 12-0 से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अब 10 सितंबर को सुपर-4 में पूल ए की दूसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी। भारत की ओर से नवनीत कौर (14’, 20’, 28’) और मुमताज़ (2’, 32’, 39’) ने हैट्रिक जमाई, जबकि नेहा (11’, 38’) ने दो गोल दागे। इसके अलावा लालरेमसियामी (13’), उदिता (29’), शर्मिला (45’) और रुतुजा पिसल (53’) ने भी गोल कर टीम की जीत को ऐतिहासिक बना दिया। भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैच के दूसरे ही मिनट में मुमताज़ ने जोरदार शॉट लगाकर खाता खोला। 11वें मिनट में नेहा ने गोल कर बढ़त दोगुनी की, इसके बाद लालरेमसियामी (13’) और नवनीत (14’) के गोलों ने स्कोर 4-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में सिंगापुर ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन 20वें मिनट में नवनीत ने एक और गोल दागा और फिर 28वें मिनट में हैट्रिक पूरी कर ली। जल्द ही उदिता (29’) ने भी गोल दागा और हाफ टाइम तक भारत 7-0 से आगे था।
तीसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा। मुमताज़ ने 32वें मिनट में अपना दूसरा और 39वें मिनट में तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। इसी बीच नेहा (38’) और शर्मिला (45’) ने भी गोल कर स्कोर 11-0 कर दिया।
आखिरी क्वार्टर में रुतुजा पिसल ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 12-0 कर दिया। सिंगापुर पूरी कोशिशों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सका और भारत ने मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।

Popular Coverage