Sunday, November 16, 2025
spot_imgspot_img

Top 5 This Week

Related News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार में 458 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया

कटिहार (नि.सं)। जिले के समेली प्रखंड स्थित प्लस टू धर्मपुर उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को 406.12 करोड़ रुपये की चलायी जा रही 458 योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसके तहत 73.59 करोड़ रुपये की लागत से 220 योजनाओं का उद्घाटन एवं 332.53 करोड़ रुपये की लागत से 220 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। जनवरी में प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार प्रवास के क्रम मे घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया है। आजमनगर स्थित बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए 14 करोड़ पच्चीस लाख रुपये की योजना, कटिहार रेल मंडल के अन्तर्गत कटिहार-मुकुरिया रेलखंड पर संतोषी चौक पर रेल आमजन की सुविधा के लिहाज से समपार एवं कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर साहेबपाड़ा चौक पर आरओबी निर्माण हेतु 193.65 करोड़ राशि की व्यवस्था की गयी है।

जिले मनिहारी अनुमंडल स्थित एशिया प्रसिद्ध पक्षी अयारण्य गोगाबिल झील के संरक्षण व पर्यटकीय दृष्टि से इसके सौन्दर्यीकरण को लेकर 10.22 करोड़ राशि की व्यवस्था की गयी है। ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने व इसके राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने को लेकर जिले के 116 विभिन्न खेल मैदानों का उद्घाटन भी शामिल है। इस मौके पर मुय मंत्री श्री कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल मे की गयी विकासात्म कार्यों को गिनाया।

न्यास के साथ सबका साथ सबका विकास के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आपलोगों के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर मौजूद जीविका दीदीयों, पेंशनधारी लाभुकों व अन्य पेंशन प्राप्त करनेवाले लाभुकों से भी मुख्यमंत्री ने संवाद की। संवाद में भाग लेने आये विभिन्न तबके के लोगों ने हाल के दिनों में सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, जनों सहित सामाजिक सुरक्षा के अन्य घटकों के लाभुकों की पेंशन राशि दोगुणे से भी अधिक बढ़ाये जाने, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका, रसोइया, गृहरक्षकों की दैनिक भत्ता में इजाफा किये जाने, ग्रामीण आवास सहायकों, आईटी सहायकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों का मानदेय राशि में समानजनक इजाफा किये जाने, गरीबों के आशियाने के रोशन करने को लेकर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक बिजली फ्री किये जाने की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आभार जताया।

जीविका दीदीयों ने स्वरोजगार हेतु राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को रोजगार लगाने के लिए आर्थिक मदद कर महिला सशक्तिकरण व उत्थान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, खाद्यान्न आपूर्ति मंत्री लेसी सिह, सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ,बरारी विधायक विजय सिंह निषाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पूर्णियां प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक शीखर चौधरी, नगर आयुक्त संतोष कुमार, एडीएम डॉ. विनोद कुमार, डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी, एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, डीएसपी मृदुलता, सद्दाम हुसैन आदि मौजूद रहे।

Popular Coverage