बालुरघाट (निज संवाददाता)। दक्षिण दिनाजपुर जिले में आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान (हमारा मोहल्ला, हमारा समाधान) कैम्प का निरीक्षण राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने किया। शुक्रवार को मंत्री ब्रात्य बसु गंगारामपुर ब्लॉक के गोचियार और बंशीहारी ब्लॉक क्षेत्र के आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान कैम्प में उपस्थित रहे। इस दिन ब्रात्य बसु के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद के सभाधिपति चिंतामणि बिहा, दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारी बिजिन कृष्णा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अम्बरीश सरकार, विधायक तोराफ हुसैन मंडल, विधायक रेखा राय और गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत मित्र भी उपस्थित थे। कैम्प के दौरान उन्होंने आम लोगों से बातचीत की।
जानकारी मिली है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के 1500 बूथों के लिए आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत 543 कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिला परिषद के सभाधिपति ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों तक विकास पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के कारण जिले के बहुत से लोग लाभान्वित होंगे।
इस दिन मौके पर कैम्प का निरीक्षण कर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहती हैं कि मंत्रिमंडल के प्रतिनिधि विभिन्न जिलों में जाकर देखें कि कैम्प कैसे चल रहे हैं और सीधे निगरानी करें। उन्होंने बताया कि फिलहाल कैम्पों के माध्यम से इलाका आधारित आम लोगों की मांगों की सूची बनाई जा रही है। इसके बाद जैसे ही फंड आएगा, वैसे ही काम शुरू होगा। इसी दिन एसएससी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के संदर्भ में जब मंत्री ब्रात्य बसु से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस पर हमारा कोई अलग बयान नहीं है, हमारे वकील कल्याण बंदोपाध्याय ने जो कहा है वही हमारा पक्ष है। साथ ही, उन्होंने ओबीसी मामले की लगभग समाप्ति होने की बात कहते हुए आश्वासन दिया कि बहुत जल्द परिणाम जारी किया जाएगा।



